नहीं सुधर रहे मार्नस लाबुशेन! मोहम्मद सिराज के बाद यशस्वी जायसवाल से भी लिए पंगे; देखें VIDEO

Updated: Sat, Nov 23 2024 15:31 IST
Marnus Labuschagne And Yashasvi Jaiswal Funny Bante

Marnus Labuschagne And Yashasvi Jaiswal Funny Banter Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच थोड़ी मस्ती भरी नोकझोंक देखने को मिली।

ये घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। यशस्वी जायसवाल अपने साथी ओपनर बैटर केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर चुके थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। इसी बीच 44वें ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने मिचेल मार्श के खिलाफ शॉट खेलकर बॉल को मार्नस लाबुशेन की तरफ जाता देख रन लेने का मन बदल दिया।

इसी बीच मार्नस भारतीय बल्लेबाज़ से पंगे लेते नज़र आए। मार्नस ने बॉल को पकड़कर यशस्वी को डराने के लिए थ्रो करने का नाटक किया। दूसरी तरफ यशस्वी भी पूरी तरह होशियार थे ऐसे में वो भी क्रीज के पास पहुंचक बिना डरे खड़े हो गए। अब एक तरह से लाबुशेन फेक थ्रो का नाटक रहे थे, वहीं दूसरी तरफ से यशस्वी भी लाबुशेन से मज़े ले रहे थे। यही वजह है इस मज़ेदार घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बात करें अगर पर्थ टेस्ट की तो टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 150 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग में सिर्फ 104 रन पर ऑल आउट किया। इसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी इनिंग में 57 ओवर खेलकर बिना कोई विकेट खोए 172 रन ठोक चुकी है। यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) मैदान पर बने हुए हैं।

ऐसी है दोनों टीमें-

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें