जॉन ब्रेसवेल छोड़ेगे आयरलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद

Updated: Wed, Jul 19 2017 16:10 IST
जॉन ब्रेसवेल ()

डबलिन, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| जॉन ब्रेसवेल ने अपना करार खत्म होने के बाद आयरलैंड के हेड कोच पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। उनका करार इसी साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। वह 2015 में टीम के साथ जुड़े थे। उन्हीं के रहते टीम ने पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में क्वालीफाई किया था। साथ ही उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम को टेस्ट दर्जा भी मिल चुका है। 

ब्रेसवेल ने कहा कि "आयरलैंड क्रिकेट के साथ समय बिताने के बाद मैं एक बार फिर वहां लौटना चाहता हूं। मेरी पत्नी और बच्चों ने अपने आप को आयरलैंड की संस्कृति में ढाल लिया था। लेकिन अब हमें लगता है कि यह घर लौटने का समय है। इसलिए मैं क्रिकेट आयरलैंड के साथ अपना करार के समापने के बाद इसे विस्तार ने देने के लिए राजी हो गया हूं।"

ब्रेसवेल अब अपनी जिंदगी में नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने यह जिम्मेदारी इसलिए की थी क्योंकि मुझे लगता था कि इस टीम में टेस्ट दर्जा पाने का माद्दा है। यह लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। उम्मीद से परे हुए कुछ घटनाक्रम ने मुझे अब नए लक्ष्य के बारे में सोचने का मौका दिया है।"

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के साथ लंदन में मस्ती कर रहे हैं टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें