जेपी ड्यूमिनी ने धमाकेदार अर्धशतक से तोड़ा एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ड्यूमिनी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ड्यूमिनी ने इस मुकाबले में 41 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 11 अर्धशतक है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ड्यूमिनी ने अपनी टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए टी20 में 10 अर्धशतक लगाए हैं।
गेंदबाजों के संघर्ष भरे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में साउथ अफ्रीका को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में मेजबान टीम केवल सात रनों से चूक गई।