Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका के कोच से नहीं किया Handshake? वायरल VIDEO ने मचाया बवाल

Updated: Tue, Dec 02 2025 18:10 IST
Image Source: X

रांची वनडे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कोनराड से हैंडशेक नहीं किया। यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में कोनराड ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार 135 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली एक और वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद एक छोटा-सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ फैन्स का दावा है कि कोहली ने साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कोनराड का हैंडशेक इग्नोर कर दिया।

वीडियो में दिखता है कि पोस्ट-मैच हैंडशेक लाइन के दौरान कोहली चलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन वह कोनराड से हाथ मिलाते नहीं दिखते। वह आगे जाकर साउथ अफ्रीका के अन्य सपोर्ट स्टाफ को ग्रीट करते हैं और यहीं क्लिप खत्म हो जाती है। वीडियो इतना छोटा है कि साफ नहीं हो पा रहा है कि कोहली ने हैंडशेक स्किप किया या शायद वीडियो शुरू होने से पहले या बाद में उन्होंने अभिवादन कर लिया हो।

VIDEO:

गौरतलब है कि यह मामला इसलिए और भी गर्म है क्योंकि इससे कुछ दिन पहले भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से व्हाइटवॉश करने के बाद कोनराड ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी टीम ने गुवाहाटी टेस्ट में जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी की ताकि भारतीय खिलाड़ियों को "ग्रॉवेल" करवाया जा सके।

“ग्रॉवेल” शब्द ने तुरंत विवाद खड़ा कर दिया, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में इसका इस्तेमाल एक अपमानजनक और नकारात्मक संदर्भ में होता रहा है। यही शब्द 1976 में इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग ने वेस्टइंडीज टीम को नीचा दिखाने के लिए कहा था, जिसके बाद आज तक इसे बेहद संवेदनशील माना जाता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल कोहली, भारतीय टीम या साउथ अफ्रीका की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया के दौर में हर छोटी क्लिप बड़ी बहस बन जाती है और यह घटना भी उसी का एक ताज़ा उदाहरण है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें