एबी डी विलियर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 में इस टीम के लिए खेलेंगे, हो गया खुलासा

Updated: Thu, Oct 11 2018 10:45 IST
Google Search

11 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के छठे सीजन में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। डी विलियर्स ने इस साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था कि वह दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते रहेंगे।  

मौजूदा बीपीएल चैंपियन रंगपुर राइडर्स की डी विलियर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए उनसे बाचतीच कर रही है।  डी विलियर्स इस बार पाकिस्तान के टी-20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलेंगे। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बता दें कि क्रिस गेल और एलेक्स हेल्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी रंगपुर की टीम का हिस्सा है। अगर डी विलियर्स टीम के साथ जुड़ते हैं, तो आईपीएल के बाद पहली बार ऐसा होगी की दोनों एक टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। यह दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। 

हालांकि वह कुछ ही मैचों में हिस्सा लेंगे, क्योंकि बीपीएल 2019 की शुरूआत 4 या 5 जनवरी को होगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग खेली जा रही होगी। ऐसे में उनकी प्राथमिकता बिग बैश पर ज्यादा होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें