IND vs ENG: धोनी और डी विलियर्स के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड 

Updated: Sun, Sep 09 2018 12:07 IST
Twitter

9 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारत यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 51 ओवर में 174 रन तक अपने छह विकेट गंवाकर संकट में पड़ता दिख रहा है। भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 158 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। 

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए और बेन स्टोक्स की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जो टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 के स्कोर पर आउट हुए हैं। उनसे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी औऱ साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स तीनों फॉर्मेट में 49 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं। 

हालांकि अपनी इस पारी के दौरान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 21 रन बनाते ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए, उन्होंने सिर्फ 382 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें