BREAKING: श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा

Updated: Mon, Aug 07 2017 15:32 IST
Sreesanth ()

तिरुवनंतपुरम, 7 अगस्त (CRICKETNMORE) - केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। श्रीसंत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था।

उल्लेखनीय है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले का दोषी पाए जाने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा था।

श्रीसंथ ने बीसीसीआइ से अपने ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने और स्कॉटलैंड लीग में मैच खेलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन बीसीसीआइ ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद ही श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। श्रीसंत का कहना था कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था।

Top 10 Most Beautiful Women Cricksters


IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें