IPL 2024: KKR बनाम RR मैच में बारिश के कारण हुआ रद्द, राजस्थान को हुआ ये बड़ा नुकसान
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 70वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जानें वाला मैच बारिश के कारण बिना गेंद खेले रद्द हो गया है। कुछ ही समय पहले बारिश रुकी थी और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 70वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जानें वाला मैच बारिश के कारण बिना गेंद खेले रद्द हो गया है। कुछ ही समय पहले बारिश रुकी थी और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हुआ जिस वजह से 7-7 ओवर का रखा गया था। लीग स्टेज के सभी मैच आज खत्म हो गए।
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर है। सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान पर है। अब क्वालीफायर 1 में अब कोलकाता और हैदराबाद 21 मई को भिड़ेंगे। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं राजस्थान अब एलिमिनेटर में 22 मई को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। इस मैच की विजेता क्वालीफायर 2 में जाएगी। क्वालीफायर 2 में उनकी भिड़ंत क्वालीफायर 1 की हारने वाले टीम। वहीं 26 मई को होने वाले फाइनल में क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता भिड़ेगी।
Astonishing to think RR and RCB will face others in the Eliminator.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2024
After the 1st half - RR were Table Toppers and RCB were at No.10. pic.twitter.com/6K8opmeZso
IPL poster for KKR and SRH. pic.twitter.com/kQ583c9Wv9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2024