IPL 2024: KKR ने RR के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश के कारण 7-7 ओवर का होगा मैच
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 70वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। उन्होंने अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं राजस्थान ने भी कुछ बदलाव किये है। बारिश के कारण…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 70वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। उन्होंने अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं राजस्थान ने भी कुछ बदलाव किये है। बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हुआ जिस वजह से 7-7 ओवर का मैच होगा। यह मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नांद्रे बर्गर।
कोलकाता के इम्पैक्ट खिलाड़ी: वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: शुभम दुबे, केशव महाराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा।