अब कभी IPL नहीं खेलेगा ये दिग्गज क्रिकेटर, लेकिन वर्ल्ड की हर T20 लीग में लेगा हिस्सा

Updated: Tue, Jun 20 2017 16:00 IST

20 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि उनका इंग्लैंड के खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर अब खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह इंडियन प्रीमयर लीग 2018 में हिस्सा नहीं लेगें। लेकिन वह आईपीएल 2017 की तरह कमेंटरी जरूर करना चाहेंगे।

लंदन में क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ग्लोबल टी20 लीग के लॉन्च के दौरान पीटरसन ने विजडन इंडिया से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी।

पीटरसन ने कहा " मेरे शेड्यूल में अब आईपीएल शामिल नहीं है। मैं अभी सर्रे के लिए खेल रहा हूं। नवंबर मे में साउथ अफ्रीका में खेलूंगा। दिसंबर औऱ जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा और फिर फरवरी और मार्च में पाकिस्तान सुपर में खेलूंगा। इसलिए भारत में नहीं खेल सकता क्योंकि ये बहुत लंबा है।  ये भी पढ़ें: सुरेश रैना समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, BCCI ने दिया झटका

मैं अब आईपीएल नहीं खेल सकूंगा, लेकिन मैं कमेंटरी कर सकता हूं।

इसका कारण बताते हुए पीटरसन ने कहा कि “कमेंटटेटर रहते हुए वह आईपीएल के बीच में वापस घर भी आ सकते हैं और फिर वापस दोबारा आईपीएल से जुड़ सकते हैं। लेकिन जब आप एक खिलाड़ी होते हैं तो आपको वहां पूरे समय रहना पड़ता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।“  IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आईपीएल 2009 में पीटरसन पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम के लिए खेले थे। इसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा भी रहे। आईपीएल 2016 में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने खरीदा था लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्होंने दसवें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन उन्होंनें इस दौरान आईपीएल में कमेंटेरी की।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें