मुंबई इंडियंस से टक्कर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेइंग इलेवन का एलान, 2 बड़े खिलाड़ी बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

इंदौर, 4 मई (CRICKETNMORE)| सात मैचों में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल 2018 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। 

पंजाब की टीम तीनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन कर रही है। उसकी क्रिस गेल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी पंजाब की सफलता का मुख्य कारण रही है। इन दोनों ने टीम को मनमाफिक शुरुआत दी है और इस मैच में इन दोनों से यही उम्मीद है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

टीम के मध्यक्रम को करूण नायर ने अच्छे से संभाला है और कई उपयोगी पारियां खेली हैं। लेकिन, पंजाब के लिए युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और आरोन फिंच का बल्ला शांत रहा है। इन तीनों की फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब है। फिंच की जगह आज साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को जगह मिलने की संभावना है। 

गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आगे आकर टीम की अगुआई की है। मोहित शर्मा और बरिंदर सरण ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन बरिंदर महंगे साबित हुए हैं और उनकी जगह आज मोहित की वापसी हो सकती है। 

 

 एंड्रयू टाई गेंदबाज के तौर पर अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए हैं। इस क्षेत्र में टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान ने निभाई है। वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। 

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करूण नायर, केएल राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें