शानदार जीत के बाद गौतम गंभीर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए लिखी दिल की बात

Updated: Thu, May 18 2017 16:59 IST
गौतम गंभीर, सनराइजर्स हैदराबाद ()

18 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 में प्रवेश किया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गंभीर ने अकेले अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्विटर पर ऐसा खुलासा किया जिसे जानकार आपको हैरानी होगी।

गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ”जीत से संतुष्ट हूं, लेकिन मेरा दिल हैदराबाद के साथ है। इस हार को समझना मुश्किल है, लेकिन वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, डेविड वॉर्नर आप सब चैंपियन हैं।” आपको बता दें कि बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में 2016 आईपीएल की हैदराबाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। गंभीर की इस सदाशयता का जवाब देने में वीवीएस लक्ष्म ण ने देर नहीं की।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

क्रिकेट जगत में जेंटलमैन की इमेज रखने वाले लक्ष्माण ने लिखा, 'धन्यतवाद गौतम गंभीर, आपके आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं गौती> ' कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 128 रनों पर ही रोक दिया था। उसे जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पहली पारी के अंत होने तक बारिश ने दस्तक दी जो बाद में तेज हुई और इसी कारण दूसरी पारी समय से शुरू नहीं हो पाई।

तकरीबन तीन घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद बारिश थमी और कोलकाता को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इन छह ओवरों में दो ओवर पावर प्ले के थे। इस बदले हुए लक्ष्य को कोलकाता ने चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता की रॉबिन उथप्पा (1) और क्रिस लिन (6) की सलामी जोड़ी ने सात रन ही टीम के खाते में जोड़े थे कि भुवनेश्वर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही लिन को विकेट के पीछे नमन ओझा के हाथों कैच कराया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आउट होने से पहले लिन ने भुवनेश्वर पर छक्का जड़ा था। अगली गेंद पर यूसुफ पठान को भुवनेश्वर ने रन आउट किया। अगले ओवर में क्रिस जार्डन ने उथप्पा को पवेलियन भेजा। लेकिन इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर ने 19 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जरूरी जीत दिलाई। उनके साथ ईशांक जग्गी पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी निभाई।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें