मयंक यादव ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर डाली IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, देखें Video

Updated: Wed, Apr 03 2024 09:54 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav 156.7 kmph) का शानदार फॉर्म जारी है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (LSG) के खिलाफ मंगलवार (2 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। मयंक ने कुछ दिन पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू पर 155.8 kmph की स्पीड से गेंद डाली थी। अब बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156.7 kmph की स्पीड की गेंद डाली, जो आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद हैं। मयंक ने इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन औऱ रजत पाटीदार का विकेट हासिल किया। 

 

आईपीएल के अनुसार मयंक के नाम फिलहाल आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है। उनके बाद इस लिस्ट में नांद्रे बर्गर (153), गेराल्ड कोइट्डे (152.3), अल्ज़ारी जोसेफ (151.2) और मथीशा पथिराना (150.9) हैं। 

बता दें कि लखनऊ ने मयंक को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में खरीदा था। लेकिन उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले सीजन में हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते बाहर हो गए थे। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। 

इसके जवाब में बेंगलुरु 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु के लिए महिपाल लोमरोर ने 33 रन, रजत पाटीदार ने 29 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए।

Also Read: Live Score

प्लेयर ऑफ द मैच रहे मयंक यादव के अलावा नवीन उल हक ने 2 विकेट, एस सिद्धार्थ, यश ठाकुर औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट अपने काते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें