5 खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2024 में 1 करोड़ से कम कमाई की लेकिन IPL 2025 में उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे

Updated: Fri, Nov 01 2024 20:03 IST
Image Source: Google

31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रिटेंशन लिस्ट सामने आई है। हमेशा की तरह, आईपीएल फ्रेंचाइजी ने फैंस को हैरान कर दिया। शायद सबसे बड़ा झटका कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से लगा। डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी रिलीज कर दिया है। 

इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कप्तानों को रिलीज कर दिया है। वहीं रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें उम्मीद से ज्यादा रकम मिली। ऐसे में हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल 2024 में 1 करोड़ से कम कमाया, लेकिन आईपीएल 2025 में 10 करोड़ से अधिक कमाएंगे।

1. ध्रुव जुरेल

इस लिस्ट में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। पिछले सीजन में उन्हें 20 लाख मिले थे जबकि आगामी सीजन के लिए राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन करा। जुरेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 27 मैच में 151.53 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। 

2. मथीशा पथिराना

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक शानदार डेथ बॉलर रहे हैं। पांच बार के चैंपियन ने उन्हें उनके प्रदर्शन का इनाम दिया है। पिछले सीजन में उन्हें 20 लाख मिले थे जबकि आगामी सीजन के लिए चेन्नई ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन किया। 21 साल के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 20 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट अपनी झोली में डालें है। 

3. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (Rinku Singh) कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन नंबर वन खिलाड़ी रहे। 2024 में 55 लाख कमाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज को अब अगले सीजन में 13 करोड़ की भारी भरकम रकम मिलेगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 143.34 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाये है। आईपीएल में उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े है। 

4. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक और कम रेटिंग वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि पिछले सीजन में उनका वेतन सिर्फ 20 लाख था। रजत ने आईपीएल में अभी तक खेले 27 मैच में 158.85 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 799 रन बनाये है। आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े है। 

5. मयंक यादव

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के ठीक एक महीने बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) को अब उनके जीवन का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। रफ्तार के सौदागर यादव आईपीएल 2025 में 11 करोड़ कमाएंगे, इसके कुछ ही महीने बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2024 में 20 लाख का भुगतान किया था। 22 साल के युवा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 मैच खेले है और 6.99 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 विकेट अपने नाम किये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें