बेंगलोर की पारी को संभाला इस युवा खिलाड़ी ने, कोहली हुए खुश

Updated: Sun, May 07 2017 17:42 IST

 

बेंगलुरू, 7 मई| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मैच बारिश के कारण रुक गया है। बारिश के कारण मैच रुकने से पहले बेंगलोर के तीनों स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (0), विराट कोहली (5) और अब्राहम डिविलियर्स (10) लौट चुके हैं। LIVE SCORE

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 46 वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने बारिश के कारण मैच रुकने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। टीम के लिए मंदीप सिंह 48 और ट्रेविस हेड 35 रनों पर नाबाद हैं। टीम की पारी की शुरुआत करने उतरे गेल को उमेश यादव की गेंद पर कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने लपका। वह खाता भी नहीं खोल पाए।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद मंदीप और कप्तान कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 20 ही रन जोड़े थे कि उमेश ने कोहली को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। कोहली के आउट होने के बाद मंदीप का साथ देने आए डिविलियर्स को सुनील नरेन ने बोल्ड कर बेंगलोर का तीसरा विकेट गिराया।

इसके बाद मंदीप और हेड ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 66 रनों की नाबाद साझेदारी कर 100 के स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान बारिश ने खलल डाली और मैच बीच में ही रुक गया।
कोलकाता के लिए उमेश अब तक दो और नरेन ने एक विकेट लिया है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें