टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है और ऐसे में भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी टूर्नामेंट को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने उन दो टीमों के नाम बताए हैं जो इस टी-20 वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकती हैं।
रवि शास्त्री का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया वो दो टीमें हैं जो आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में 300 से ज़्यादा रन बना सकती हैं। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाली है और फैंस में इस समय क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
शास्त्री ने ICC रिव्यू पर संजना गणेशन से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत ऐसी टीमें हैं जो 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं। इन दोनों टीमों को मैं इसके लिए सबसे आगे मानूंगा क्योंकि दोनों के पास जिस तरह के खिलाड़ी हैं। बहुत विस्फोटक, खासकर टॉप पर और अगर कोई एक खिलाड़ी टॉप पर 100 रन बना लेता है, तो आप 300 के करीब पहुंच जाते हैं।"
दिलचस्प बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टोटल 260 रन है, जो 2007 में पहले ही एडिशन में जोहान्सबर्ग में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था। टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी उसी एडिशन में आया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 218 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा टोटल 201 रन है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप की मज़ेदार बात ये है कि इस बार टूर्नामेंट में 55 मैच होंगे, जिसमें श्रीलंका 20 मैचों की मेज़बानी करेगा, जिसमें छह सुपर आठ मैच और टूर्नामेंट का हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जो 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल का वेन्यू पाकिस्तान के क्वालिफिकेशन पर निर्भर करेगा। अगर मेन इन ग्रीन टाइटल डिसाइडर के लिए क्वालिफाई कर लेते हैं, तो ये श्रीलंका में होगा, नहीं तो, डिफेंडिंग चैंपियन भारत फाइनल की मेज़बानी करेगा।