20 लाख में बिके इस गेंदबाज ने IPL में बुमराह और भुवनेश्वर को पछाड़कर हासिल की पर्पल कैप
13 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भले ही अभी तक अपनी जीत का खाता नहीं खोला लेकिन टीम के युवा स्पिनर मयंक मार्केंडे ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा हुआ है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
आईपीएल में पहली बार खेल रहे मयंक अपने पहले दो मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं और मौजूदा समय में पर्पल कैप उनके पास है। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में तीन और हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा।
मयंक ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और महान स्पिनर हरभजन सिंह को दिया है।
बता दें कि 20 साल के मयंक मार्केंडे को आईपीएल 2018 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 20 लाख रुपए में खरीदा था।