'शर्मनाक! 75 लाख में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा', Prithvi Shaw पर भयंकर भड़के Mohammad Kaif

Updated: Tue, Nov 26 2024 11:17 IST
Image Source: Google

Prithvi Shaw Unsold In IPL Mega Auction: ब्रायन लारा (Brian Lara), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जिस युवा भारतीय बल्लेबाज़ की तुलना होती थी वो आज आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय विस्फोटक बैटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की।

बीते 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किया था जिसमें पृथ्वी अपने बेस प्राइस में भी नहीं बिके यही वज़ह है अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके मोहम्मद कैफ इस युवा खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के हैं। मोहम्मद कैफ ने ये खुलासा तक कर दिया है कि DC ने उन्हें खुद को साबित करने के कई मौके दिये, लेकिन इसके बावजूद पृथ्वी ऐसा नहीं कर पाए।

उन्होंने जियो सिनेमा पर पृथ्वी पर बात करते हुए ये खुलासा किया। वो बोले, 'दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को खूब बैक किया। उम्मीद ये थी कि ये पावरप्ले का प्लेयर है और एक ओवर में छह चौके भी मार सकता है। उन्होंने ऐसा किया भी है। उनमें काफी क्षमता थी, इस उम्मीद में उन्हें काफी बैक किया गया। हम सोचते थे कि अगर ये चल गया तो हम मैच जीत जाएगे, ये चल गया तो जीत जाएंगे। इस उम्मीद में उन्हें काफी मौके मिले।'

वो आगे बोले, 'दिल्ली कैपिटल्स में रात में मीटिंग होती थी कि अगले मैच में पृथ्वी शॉ को नहीं खिलाएंगे किसी दूसरे प्लेयर को मौका देंगे, लेकिन अगले दिन टॉस से पहले कई बार ऐसा होता था कि वो 'रन मारेंगे' इस उम्मीद में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाता था। लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स उन्हें छोड़ चुकी है। कई खिलाड़ियों को मौके नहीं मिलते, लेकिन पृथ्वी शॉ को बहुत ज्यादा मौके मिले थे।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मोहम्मद कैफ का मानना है कि पृथ्वी शॉ को आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार ना मिलना उनके लिए शर्मिंदगी की बात है और अब उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करके घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'पृथ्वी को ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा ये शर्मिंदगी की बात है। ऑक्शन में 75 लाख में भी उन पर किसी ने बोली नहीं किया। अब उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, घरेलू टूर्नामेंट में रन करने चाहिए। क्यों नहीं? सरफराज से बड़ा उदाहरण को नहीं है। वो लगातार रन बना रहे हैं, हजार से ज्यादा रन बना रहे हैं। दोबारा टीम में वापस आए हैं। पृथ्वी को भी अपनी फिटनेस पर काम करना है, स्किल्स पर काम करना है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें