MICT vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: मार्कस स्टोइनिस को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें 3 ऑलराउंडर

Updated: Tue, Jan 23 2024 18:16 IST
MICT vs DSG Dream11 Prediction

MICT vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का 16वां मुकाबला एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार 23 जनवरी को रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप कप्तान के तौर पर मार्कस स्टोइनिस का चुनाव कर सकते हैं।

स्टोनिस ने टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान वो बैट से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके, लेकिन इस बीच उन्होंने तीन विकेट चटकाए। स्टोनिस के पास 252 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और वो फटाफट फॉर्मेट में 5212 रन और 111 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वो कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। कप्तान के तौर पर आप रयान रिकेल्टन को भी चुन सकते हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन पांच मैचों में 342 रन बनाए हैं।

 

MICT vs DSG Match Details:

दिन - मंगलवार, 23 जनवरी 2024
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड

MICT vs DSG Pitch Report:

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंट, केपटाउन में एक संतुलित पिच देखने को मिलती है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 175 रन रहा है। यहां क्रिकेट फैंस को एक हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है।

MICT vs DSG Where To Watch :

यह मुकाबला आप जियो सिनेमा ऐप और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर इन्जॉय कर सकते हैं।

MICT vs DSG Head-to-Head Records: 

कुल - 03
एमआई केप टाउन- 00
डरबन सुपर जायंट्स - 03

MICT vs DSG, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन (उपकप्तान)
बल्लेबाज़ - कीरोन पोलार्ड, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, मैथ्यू ब्रीत्जके
ऑलराउंडर - जे-जे स्मट्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सैम कुर्रन
गेंदबाज़ -रीस टॉप्ली, नुवान तुषारा।

MICT vs DSG Probable XIs

MI Cape Town : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रस्सी वेन डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, कोनोर एस्टरहुइजेन, सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जॉर्ड लिंडे, थॉमस कबर, कगिसो रबाडा, नुवान तुषारा।

Durban Super Giants: मैथ्यू ब्रीत्जके, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जोन-जोन स्मट्स, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, विलेम मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), नवीन उल हक, रीस टॉप्ली, नूर अहमद।

MICT vs DSG Dream11 Prediction, Today Match MICT vs DSG, MICT vs DSG SA20 2024, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between MI Cape Town vs Durban Super Giants

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें