मिसबाह उल हक ने बनाई टेस्ट इतिहास की सबसे तेज हाफ सेंचुरी

Updated: Wed, Jan 28 2015 21:16 IST

2 नवंबर / अबुधाबी (Cricketnmore) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी और सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड की  बराबरी भी करी। मिसबाह ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से मात्र 21 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करी और इसके बाद भी वह रूके नहीं और उन्होंने 56 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी करी औऱ विवियन रिचर्ड्स के सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

इससे पहले सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस के नाम है जिन्होंने 2004-05 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 गेंदों में हाफ सेंचुरी मारी थी। 

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के हाथों 221 रनों की करारी हार मिली थी और अबुधाबी टेस्ट में भी पाकिस्तान ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।     

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें