AUS vs WI: वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, डेविड वॉर्नर की वापसी, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
Australia vs West Indies T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है।
मार्श ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम की कप्तानी की थी। वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में भारत के खिलाफ हुई पांच मैच की सीरीज में मैथ्यू वेड ने कमान संभाली थी।
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अपनी आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसमें इन तीनों की वापसी हो सकती है।
बीबीएल के मौजूदा सीजन में धमाल मचाने वाले मैथ्यू शॉर्ट भी टीम का हिस्सा है। एडिलेड स्ट्राईकर्स के लिए खेलते हुए इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 541 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल जिन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया है, वह भी टीम में शामिल हैं। नाथन एलिस भी चोट से ठीक होकर टीम में आए हैं।
हाल ही में टेस्ट औऱ वनडे से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय डेविड वॉर्नर सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को होबार्ट में खेला जाएगा। इसके बाद 11 फरवरी को एडिलेड ओवल में दूसरा, 13 फरवरी को पर्थ स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मैच होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: Live Score
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।