MNT vs IC, Dream11 Prediction: गौतम गंभीर को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Dec 07 2023 13:49 IST
MNT vs IC Dream11 Prediction

MNT vs IC, Dream11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच गुरुवार, 07 दिसंबर को लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप गौतम गंभीर पर दांव खेल सकते हैं।

गौतम गंभीर टूर्नामेंट में 167.50 की स्ट्राइक रेट से 134 रन ठोक चुके हैं। एलिमिनेटर मैच में गंभीर ने कप्तानी पारी खेलकर 30 गेंदों पर 51 रन ठोके थे। गंभीर के पास 251 टी20 मुकाबलों का अनुभव है ऐसे में वो कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप थिसारा परेरा को चुन सकते हो।

MNT vs IC Match Details:

दिन - गुरुवार, 07 दिसंबर 2023
समय - 06:30 PM IST
वेन्यू - लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम, सूरत

MNT vs IC Pitch Report:

यह मुकाबला लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिले हैं। यहां टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों में 220+ स्कोर देखा गया है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

MNT vs IC Where To Watch :

ये मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

MNT vs IC, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर: बेन डंक
बल्लेबाज: गौतम गंभीर (कप्तान), कर्क एडवर्ड्स, एंजेलो परेरा, रिकॉर्डो पॉवेल
ऑलराउंडर: थिसारा परेरा (उपकप्तान), एश्ले नर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
गेंदबाज: इसुरु उडाना, रस्सी थेरॉन, इमरान खान

MNT vs IC Probable XIs

Manipal Tigers : चैडविक वॉल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, एंजेलो परेरा, अमित वर्मा, थिसारा परेरा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, इमरान खान, हरभजन सिंह (कप्तान), मिचेल मैक्लेनाघन, काइल कोएत्जर

India Capitals : कर्क एडवर्ड्स, गौतम गंभीर (कप्तान), केविन पीटरसन, रिकॉर्डो पॉवेल, बेन डंक, भरत चिपली, एश्ले नर्स, इसुरु उडाना, रस्टी थेरॉन, केपी अप्पन्ना, ईश्वर पांडे

MNT vs IC Dream11 Prediction, Today Match MNT vs IC, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update, Legends League Cricket 2023, LLC 2023, Manipal Tigers vs India Capitals

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें