धोनी के दीवाने हुए कोच रवि शास्त्री, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कह दी ये बड़ी बात

Updated: Tue, Sep 12 2017 18:40 IST
महेंद्र सिंह धोनी ()

12 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने धोनी को दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर और टीम का सबसे फिट खिलाड़ी बताया हैय़ 

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा “  धोनी दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं और टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। धोनी काफी फुर्तीले हैं और उनसे तेज विकेटकीपर कोई नहीं है।

शास्त्री ने कहा “ टेस्ट क्रिकेट थोड़ा धोनी के लिए फायदेमंद साबित हुआ। इससे उन्हें छोटे फॉर्मेट के लिए फिट रहने में मदद मिली। वह टीम इंडिया की पूंजी हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

धोनी ने जनवरी में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उनके खेलम काफी निखार आया है और वह 2017 में खेले गए 18 वन डे मैचों में 548 रन बना चुके हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही मे खत्म हुई वनडे सीरीज में धोनी ने कमाल दिखाया। उन्होंने लंका के खिलाफ तीन मैचों में क्रमश:  45 रन, 67 रन और 49 रन की नाबाद पारियां खेल टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई। 

शास्त्री ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन तो सिर्फ एक ट्रेलर था, असली फिल्म तो आना अभी बाकी है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें  

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। धोनी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छी रहा है। वह 50 ओवर क्रिकेट में कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे मैचों  में 41.83 की औसत से 1255 रन बनाए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें