एमएस धोनी ने बताया टीम इंडिया को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार का सबसे बड़ा कारण

Updated: Fri, Sep 14 2018 16:56 IST
Indian Cricket Team (Twitter)

14 सितंबर,(CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को मिली हार के पीछे का कारण बताया है। 

धोनी का मानना हैं कि टेस्ट में असफलता का मुख्य कारण अभ्यास मैचों का न खेलना था। भारत ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एसेक्स के साथ तीन दिन का केवल एक अभ्यास मैच खेला था। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम, खासकर बल्लेबाजों की विफलता का मुख्य कारण अभ्यास मैचों का न होना था। भारतीय टीम सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने से चूक गई। इस वजह से बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।" 

पूर्व कप्तान ने कहा, " यह सब खेल का हिस्सा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मौजूदा समय में भारत रैंकिंग में नंबर-1 टीम है।"

गौरतलब है कि धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उनकी 60 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें 27 में टीम ने जीत हासिल की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें