एमएस धोनी के बचपन के कोच ने किया खुलासा, बताया कब धोनी कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Updated: Tue, Mar 14 2017 13:45 IST
MS Dhoni's career hinges on Champions Trophy success ()

कोलकाता, 14 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का कहना है कि आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी ही धोनी के क्रिकेट करियर का भविष्य तय करेगी। इसमें दिए गए प्रदर्शन से यह पता चल पाएगा कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना जारी रखेंगे या संन्यास लेंगे। 

दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज धोनी ने दिसम्बर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में टीम के कप्तान पद से भी इस्तीफा दे दिया। धोनी हालांकि, अभी एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।

इसके अलावा, हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया। 

भारत ने धोनी की कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस साल जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने उतरेगी। 

धोनी ने टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान भी हासिल किया है। बनर्जी का कहना है कि, "अब धोनी केवल चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान देना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में मिलने वाली सफलता ही उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर के करियर को 2019 वर्ल्ड कप तक जारी रखने का प्रमाण देगी।"

अंडर-यो कप के लांच के दौरान मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान धोनी का सक्षमता और प्रतिभा की सराहना भी की।

IN PICS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें