IPL 2018: खतरनाक सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर के लिए मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI का हुआ एलान

Updated: Tue, Apr 24 2018 11:09 IST

24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक बुरे दौर से गुजर रही है। पांच मैचों में उसके हिस्से सिर्फ एक जीत आई है जबकि चार हार का सामना उसे करना पड़ा है। जीत की पटरी पर लौटने के लिए उतारू मुंबई अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। 

मुंबई अभी तक अपनी काबिलियत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। कभी उसकी बल्लेबाजी चलती है तो कभी गेंदबाजी। दोनों विभाग एक साथ अभी तक टीम के लिए मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

पिछले मैच में एक समय मुंबई की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन अंत के ओवरों में वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और एक विशाल स्कोर से चूक गई। कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की हैदराबाद के खिलाफ टीम इस तरह की गलती न करे। 

टीम की बल्लेबाजी की धुरी रोहित ही हैं। इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने भी अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मैचों में बल्ले से वो जिम्मेदारी निभाई है जिसकी उनसे उम्मीद की जाती थी। 

 

उनके अलावा ईशान किशन भी फॉर्म में आ गए हैं। हार्दिक पांड्या और काइरोन पोलार्ड ने अपना वो रूप अभी तक नहीं दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

गेंदबाजी में टीम जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान के जिम्मे हैं। इन दोनों ने आखिरी ओवरों में टीम के लिए जरूरी सफलता हासिल की है। हालांकि पिछले मैच मेंबुमराह आखिरी ओवर में अपनी लय खो दी थी और एक ओवर में 18 रन खर्च कर जीत राजस्थान के पाले में डाल दी थी। 

इन दोनों के अलावा इस सीजन में टीम के लेग स्पिनर मयंक मार्केंडे की फिरकी से काफी बल्लेबाज परेशानी में पड़ते दिखे हैं। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, काइरोन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, एविन लुइस, मयंक मार्केंडे, मिशेल मैक्लेघन।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें