साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दूसरे दिन 73.4 ओवर में 301 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 90 रन की अहम लीड ली। साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम (Aiden Markram) और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने शानदार प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाये। उन्होंने 144 गेंद में 15 चौको की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने 93 गेंद में 15 चौको की मदद से नाबाद 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने चटकाए। आमेर जमाल ने 2 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पहले ही दिन पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामरान गुलाम ने बनाये। उन्होंने 54(71) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा जमाल ने 28(27) रन बनाये। डेन पैटर्सन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। बॉश ने 4 विकेट चटकाए।