क्रिकेट में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओटागो क्लब के बल्लेबाज ने बनाये 381 रन
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.) । क्रिकेट की दुनिया में ओटागो क्रिकेट क्लब के 22 वर्षीय बल्लेबाज ने ऐतिहासिक धमाकेदार पारी खेलते 40 ओवर के मैच में ताबड़तोड़ 381 रन बनाये। हाल ही में ताएरी और काईकोराई के बीच खेले गए 40 ओवर के माइनर लिमिटेड ओवर एडिशन मुकाबले में ओटागो क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज कैल्म ईगेन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए ताबड़तोड़ 381 रनों की पारी खेली।
ईगेन ने इस पारी में 43 छक्के और 20 चौके जमाए। इस मुकाबले में ताएरी की टीम ने महज 40 ओवर में 540 रन का विशाल स्कोर भी खड़ा कर दिया।
माइनर क्रिकेट एडिशन में महज़ 8 बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाएं हैं। ईगन से पहले ये कारनामा हैदराबाद के स्कूल बॉय निखिलेश सुरेंद्रन ने किया था। उनके नाम 334 रन का रिकॉर्ड था। जो उन्होनें सेन्ट चर्च जूनियर कॉलेज के लिए खेलते हुए साल 2008-09 में बनाया था. लेकिन अब ईगन ने इसे तोड़ दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप