तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह ऑस्ट्रेलिया में मददगार साबित होगा : विराट कोहली

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:08 IST

कटक, 03 नवम्बर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान ईशांत शर्मा और उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह देखना बहुत अच्छा लगा कि भारत के तेज गेंदबाजों ने बढिया प्रदर्शन किया और यह ऑस्ट्रेलिया में मददगार साबित होगा। उन्हें सही लाइन व लेंथ और क्षेत्ररक्षण की सजावट के अनुरूप गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा।

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 363 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके बाद इस मैच से वापसी करने वाले ईशांत ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

पावरप्ले पहले लेने के अपने फैसले के बारे में कोहली ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनका यह कदम फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘युवा टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी, मुझे यह पसंद है और इससे मैं रोमांचित था विशेषकर तब जबकि विश्व कप पास में है। आज पावरप्ले पहले लेना फायदेमंद रहा। दोनों बल्लेबाज अच्छी तरह जम चुके थे और इसलिए मैंने कोच डंकन फ्लैचर से पावरप्ले पहले लेने के बारे में कहा।"

तेज गेंदबाज वरूण आरोन की चोट के बारे में कोहली ने कहा कि वह किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे और इसलिए उसे मैदान से बाहर भेजा। उन्होंने कहा, ‘‘आरोन को चौथे ओवर के बाद परेशानी हो रही थी। उसकी चोट कितनी गंभीर है मैं नहीं जानता था। मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था और इसलिए मैंने उससे विश्राम करने को कहा।’’ आरोन मैच में केवल 25 गेंद ही कर पाये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें