CT 2017: सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आई बुरी खबर

Updated: Tue, Jun 13 2017 13:26 IST
Pakistan fined for slow over-rate in Cardiff win ()

13 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन मैच के बाद पाक टीम के लिए बुरी खबर आ गई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। 

कप्तान सरफराज अहमद पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी पूरी टीम पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने ओवर नहीं डाल सकी। जिसके चलते फील्ड अंपायर अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड और मैरिस इरास्मस, थर्ड अंपायर क्रिस गफ्फैनी, फोर्थ अंपायर इयान गोल्ड और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी की नियम संहिता की धारा 2.51 के अनुसार पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाया है।

इस नियम का उलंघ्घन होने पर सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 10 प्रतिशत और कप्तान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है। 

अगर अगले मुकाबले में सरफराज थोड़ी सी भी धीमी ओवर रेट के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें एक मैच का बैना झेलना पड़ेगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा धीमी ओवर रेट के दीषी पाए गए थे। जिसके बाद आईसीसी ने थरंगा पर दो वन डे मैचों का बैन लगाया और वह श्रीलंका के आखिरी दो ग्रुप स्टेज के मैच नहीं खेल सके। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें