भारत को पछाड़कर पाकिस्तान ने रचा वन डे क्रिकेट में इतिहास, दुनिया की दूसरी सबसे सफल टीम बनी

Updated: Wed, Apr 12 2017 18:19 IST

12 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वन डे मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। पाकिस्तान वन डे में टीम इंडिया को पछाड़कर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है। 

वेस्टइंडीज के वन डे सीरीज में 2-1 से हराने के साथ ही यह कीर्तिमान पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया।

आईसीसी वन डे रैकिंग में नंबर 8 पर काबिज पाकिस्तान ने अब तक 874 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 460 में उसने जीत हासिल की है।  जबकि चौथे पायेदान पर चल रही टीम इंडिया ने 907 वन डे मैचों में 459 में जीत हासिल की है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वन डे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 898 वन डे मैच खेले हैं जिसमें से 554 मैचों में उसने जीत हासिल की है। 

वन डे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया: 554 जीत

पाकिस्तान: 460 जीत

भारत: 459 जीत

वेस्टइंडीज: 378 जीत

श्रीलंका: 369 जीत

साउथ अफ्रीका: 356 जीत

इंग्लैंड: 332 जीत

न्यूजीलैंड: 320 जीत

जिम्बाब्वे: 125 जीत

बांग्लादेश: 102 जीत

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें