टी-20 के अलावा क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेंगे आफरीदी

Updated: Sun, Feb 01 2015 18:24 IST

करांची/नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के विस्कोटक बल्लेबाज व टी-20 टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी ने टी-20 के अलावा क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आफरीदी ने आज राष्ट्रीय स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह 2015 विश्व कप के बाद केवल ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिये अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों से संन्यास ले सकते हैं।

आफरीदी ने कहा, ‘‘मैं ऐसा कर सकता हूं क्योंकि पीसीबी ने मुझे 2016 विश्व टी20 तक राष्ट्रीय ट्वेंटी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है और मैं पूरी तरह से एक ऐसी मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिये खिताब जीतने योग्य हो।" इस आलराउंडर क्रिकेटर ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें