एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड के इस महान क्रिकेटर ने लिया क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास
13 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ डरहम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पॉल कॉलिंगवुड ने क्रिकेट के सभी फॉर्मट से संन्यास का एलान कर दिया है। वह 2018 के घरेलू सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे।
कॉलिंग वुड ने 304 फर्स्ट क्लास मैचों में 16844 रन बनाने के साथ-साथ 164 विकेट भी हासिल किए हैं। मिडलसेक्स के खिलाफ 24 सितंबर को डरहम की टीम इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलेगी।
कॉलिंगवुड ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में मिली जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह तीन बार एशेज सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
कॉलिंगवुड की कप्तानी में ही साल 2010 में इंग्लैंड की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
उन्होंने साल 1996 में डरहम के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए पहला टी-20 शतक भी लगाया।