टेस्ट सीरीज में हमारी जीत की सराहना न होना दुखद : विराट कोहली

Updated: Fri, Dec 11 2015 00:48 IST

मुंबई, 11 दिसम्बर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि यह दुखद है कि देश के खेल प्रेमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमारी जीत की सराहना करने के बजाय हमारी कमियां निकालने और आलोचनाएं करने में ज्यादा लगे रहे। उल्लेखनीय है कि कोहली के नेतृत्व में मेजबान भारत ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी और इसके साथ ही विदेशी धरती पर नौ वर्षो से अविजित चली आ रही साउथ अफ्रीका के विजय रथ को रोक दिया।

भारतीय टीम को हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज में 2-0 से और पांच मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय सीरीज गंवानी पड़ी थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को कोहली के हवाले से कहा गया है, "यह दुखद है। सीरीज हमारी धरती पर हुआ और हमारे ही प्रशंसक हमारी कमियां और आलोचना करने के अवसर खोजते रहे।"

कोहली ने कहा, "देशवासियों ने सीरीज में हमारी टीम के उम्दा प्रदर्शन के बारे में जबकि बहुत कम बात की। वे पिचों के बारे में बात करते रहे और मैच परिणाम में विकेट का कितना योगदान रहा इस पर चर्चा करते रहे।"

कप्तान चुने जाने के बाद लगातार दूसरी सीरीज जीतने वाले कोहली ने कहा, "पूरी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामलें शीर्ष पांच बल्लेबाज भारत के रहे, जबकि सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी हमारे दो गेंदबाज सबसे ऊपर रहे। हमें किसी बात का अफसोस नहीं है, हमने अच्छी क्रिकेट खेली और नतीजे हमारे पक्ष में रहे। हमने जो किया उस पर हमें गर्व है।" 

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें