खिलाड़ियों को हार का डर खत्म कर नेचुरल खेल दिखाना होगा- शाहिद अफरीदी
करांची/नई दिल्ली, 17 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2016 विश्व ट्वेंटी20 तक कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद अपने पहले संदेश में विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैं खिलाड़ियों को मुख्य संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें हार और असफलता के डर को खत्म करना होगा तथा अपना नेचुरल खेल दिखाना होगा। सीमित ओवरों का क्रिकेट आक्रामकता से जुड़ा है और हमारे खिलाड़ियों को इस रवैये को अपनाना होगा।
राष्ट्रीय टीम के लिए 381 एकदिवसीय और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अफरीदी ने यहां पत्रकारों से कहा कि टी20 साहसिक खिलाड़ियों के लिए है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम में प्रतिभा है जिसे सिर्फ
प्रेरित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने से वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीते समय को कुरेदकर गहराई में नहीं जाना चाहूंगा। लेकिन जो कुछ हुआ, वह सभी जानते हैं और हर कोई जानता है कि बतौर कप्तान और खिलाड़ी मेरा प्रदर्शन क्या था।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय अफरीदी ने 2010 और 2011 में वनडे और टी20 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की थी लेकिन इसके बाद बोर्ड ने उन्हें हटा दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप