शरीफ ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति दी

Updated: Thu, Nov 26 2015 11:57 IST

इस्लामाबाद, 26 नवंबर | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाश शरीफ ने गुरुवार को श्रीलंका की मेजबानी में भारत के खिलाफ श्रृंखला खेलने की अनुमति दे दी। शरीफ के इस फैसले के बाद अगले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज होने की संभावना बढ़ गई है।

एक समाचार चैनल के अनुसार, शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अपने लिखित आदेश में किसी भी तटस्थ आयोजन स्थल पर भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत दी। पीसीबी ने भारत के खिलाफ एक संपूर्ण सीरीज, जिसमें टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रारूप शामिल हों, के लिए इजाजत मांगी थी। लेकिन शरीफ ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए टेस्ट या सीमित ओवरों वाले मैचों की सीरीज में से किसी एक की ही इजाजत दी है।

उल्लेखनीय है कि इस द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी पाक्स्तिान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करने वाला था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में खेलने से मना कर दिया और भारत में ही सीरीज खेलने की पेशकश रखी। पीसीबी ने भी हालांकि बीसीसीआई की यह पेशकश ठुकरा दी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में पाकिस्तान कार्य बल की अध्यक्षता करने वाले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख जाइल्स क्लार्क ने पिछले सप्ताह पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के साथ दुबई में एक बैठक की। इसी बैठक में तटस्थ आयोजन स्थल के रूप में श्रीलंका का चयन किया गया। इस बैठक के बाद हालांकि सीरीज खेले जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन पीसीबी अधिकारियों ने बैठक को लाभदायक बताया।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें