पृथ्वी शॉ ने जड़ा धमाकेदार शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दावेदारी की पेश

Updated: Sun, Sep 23 2018 12:22 IST
Prithvi Shaw (Twitter)

23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। रेलवे के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाया। यह लिस्ट ए क्रिकेट में मुंबई के लिए उनका पहला शतक है। कप्तान अजिक्य रहाणे (3) के साथ पारी की शुरूआत करने उतरी पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 66 गेंदों में 98 रन औऱ कर्नाटक के खिलाफ 53 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ-साथ लिस्ट ए क्रिकेट में भी शॉ का शानदार प्रदर्शन जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका मिला था। हालांकि उन्हें दोनों ही मैचों में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें