England vs India: दूसरे टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI, 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

Updated: Wed, Aug 11 2021 17:46 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (12 अगस्त) से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। दोनों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग में बदलाव होना तय माना जा रहा है। 

नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है। 

इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी और बदलाव की संभावना कम लग रही है। 

 

मेजबान इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं। 2016 के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए  ऑलराउंडर मोइन अली और साकिब महूमद को टीम में शामिल किया है। 

ब्रॉड की जगह मार्क वुड और एंडरसन की जगह साकिब महमूद या क्रेग ओवरटन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा खराब फॉर्म से झूझ रहे जैक क्रॉली की जगह हसीम हमीद और डेन लॉरेंस की जगह मोइन अली को मौका मिल सकता है। क्रॉली ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 33 रन और लॉरेंस ने 25 रन बनाए थे। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमनिक सिबली, हसीब हमीद,जो रूट (कप्तान),जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन, मोइन अली, साकिब महमूद-क्रेग ओवरटन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें