IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में इन 3 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

Updated: Sat, Nov 16 2024 17:53 IST
Image Source: Google

शुक्रवार को, आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने उन क्रिकेटरों की फाइनल लिस्ट की घोषणा की, जिन पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में बोली लगी। मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर लिया गया है। इस मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में चुने गए तीन सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा। 

1. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 42 साल की उम्र में, वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनकी इस महीने के अंत में मेगा ऑक्शन में होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दिग्गज गेंदबाज को कोई टीम उन्हें चुनती है या नहीं। टी20 प्रारूप में, एंडरसन एक प्रसिद्ध क्रिकेटर नहीं हैं। इसलिए, अगर कोई टीम वास्तव में उन्हें चुनती है तो यह हैरानी की बात होगी।

2. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट में चुने गए सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। 40 साल के डु प्लेसिस अब भी, उनकी फिटनेस टॉप पर है और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। वह अगले सीजन में भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल में उन्हें खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। 

कई अन्य टी20 लीगों में बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में उनका फॉर्म अच्छा है। यदि उसे वास्तव में अगले अभियान के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ ने आईपीएल में अभी तक 145 मैच खेले है और 136.37 के स्ट्राइक रेट से 4571 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 37 अर्धशतक दर्ज है। उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन रहा है। 

3. मोहम्मद नबी

39 साल के अनुभवी टी20 ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। पिछले सीज़न में, वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले और वास्तव में उनका अभियान अच्छा रहा। इस प्रारूप में वो एक अनुभवी खिलाड़ी खिलाड़ी है और हर कोई इस चीज का फायदा उठाना चाहेगा। नबी अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ बड़े शॉट भी खेल सकते हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नबी ने आईपीएल में अभी तक 24 मैच खेले है और 7.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्ले से 143.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 215 रन अपने खाते में जोड़े है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें