भारतीय दौरा बीच में छोड़ना खिलाड़ियों के करियर की दृष्टि से सही नहीं था : ब्रायन लारा

Updated: Tue, Feb 10 2015 06:40 IST

नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.) । विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत का दौरा बीच में छोड़कर जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय दौरा बीच में छोड़ना खिलाडियों के निजी करियर की दृष्टि से सही नहीं था। उन्होंने कहा कि हमें टीम और बोर्ड के बीच की बातों को सार्वजनिक करने से बचना होगा।

लारा ने मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा  कि  भारत में खिलाड़ी बिना अनुबंध के खेल रहे थे। मैं कैसे समझ लूं कि आप मेरे हितों की परवाह कर रहे हो।हां आप ऐसे फैसले कर सकते हो जो कि स्थिति के अनुकूल नहीं हों जैसा कि हम अभी देख रहे हैं। लारा ने भारतीय दौरे से हटने वाले कैरेबियाई खिलाडि़यों के प्रति सहानुभूति भी जतायी।

उन्होंने कहा, लेकिन हमें अपनी बातों को सार्वजनिक करना बंद करना होगा और हमें मामलों से खुद निबटने की कोशिश करनी होगी।मेरा मानना है कि आपस में अधिक से अधिक बातचीत के जरिये ऐसा किया जा सकता है। ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण अक्तूबर में बीच दौरे से स्वदेश लौट गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें