रविचंद्रन अश्विन के गुरू हुए टीम इंडिया में शामिल, BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Updated: Sat, Jul 29 2017 10:22 IST
R Ashwin's Childhood Coach Named Team India Manager ()

मुंबई, 29 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी सुनील सुब्रह्मण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशासनिक प्रबंधक नियुक्त किया। बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। 

सुब्रह्मण्यम ने एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

भारतीय टीम गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत कोलंबो में तीन अगस्त से होगी।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

सुब्रह्मण्यम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के दौरान 74 मैचों में 285 विकेट लिए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी संभाली थी। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमाणित कोच भी हैं। 

इसके अलावा, सुब्रह्मण्यम के पास 16 साल से अधिक समय तक सार्वजनिक और निजी संगठनों में प्रबंधन और प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें