ऋषभ पंत ने शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

Updated: Fri, Jan 04 2019 11:31 IST
Twitter

4 जनवरी। सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पुजारा के बाद अब ऋषभ पंत ने भी अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोक दिया। स्कोरकार्ड

शतक जमाकर ऋषभ पंत ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता पाई है। ऋषभ पंत ने सिर्फ भारत के पहले विकेटरीपर बन हैं बल्कि पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं जिनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक दर्ज हो।

इससे पहले एशिया का कोई भी विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक नहीं जमा पाया था। इसके अलावा आपको बता दें कि एशिया से बाहर टेस्ट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

एशिया से बाहर भारतीय विकेटकीपरों की सेंचुरी की लिस्टः

118 विजय मांजरेकर, 1959 में वेस्टइंडीज में

115* अजय रात्रा, 2002 में वेस्टइंडीज में

104 ऋद्धिमान साहा, 2016 में वेस्टइंडीज में

114 ऋषभ पंत, 2018 में इंग्लैंड में

116* (अभी भी खेल रहे हैं), 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में डेब्यू करते ही शतक जमाया था। ऋषभ पंत भारत के लिए एक मात्र ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं जिनके नाम इंग्लैंड में शतक और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें