नई दिल्ली, 2 मई (CRICKETNMORE)| अंजिक्या रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ उसके घरेलू मैदान में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। राजस्थान को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान इस समय सात मैचों में तीन जीत और चार हार केसाथ पॉइट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है।
राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अच्छी लय में हैं। लेकिन बड़ी कीमत में खरीदे गए बेन स्टोक्स और जॉस बटलर का रन नबनाना उसके लिए आगे की राह मुश्किल कर सकता है।
गेंदबाजी में जोफरा आर्चर ने दो मैचों में छह विकेट चटकाए हैं लेकिन अन्य गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों का सफल न होना राजस्थान को महंगा पड़ सकता है।
बेन स्टोक्स के बाद इस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके जयदेव उनादकट भी अब तक बेरंग साबित हुए। टीम की मजबूती के लिए जैसे प्रदर्शन की उनसे उम्मीद है, उसमें वह नाकाम रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, के. गौतम, महिपाल लोमरोर, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, राहुल त्रिपाठी।