दिल्ली, 30 अक्टूबर| गुजरात ने यहां मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पालम-ए मैदान पर चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच में तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही गुजरात ने उत्तर प्रदेश पर 293 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज समित गोहिल ने 50 रन बनाए, जबकि प्रियांक किरीट पांचाल ने 35, भार्गव मेराई ने 36 और मनप्रीत जुनेजा ने 34 रनों का योगदान दिया। मनप्रीत अभी नाबाद हैं।
BREAKING: युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में फिर से किया कमाल, रचा ऐतिहासिक कारनामा
हालांकि पहली पारी में सर्वाधिक 87 रनों की पारी खेलने वाले चिराग गांधी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान पार्थिव पटेल भी 21 रनों की ही योगदान दे सके। उत्तर प्रदेश के लिए दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने तीन और सौरभ कुमार ने दो विकेट चटका लिए हैं।
पांचवें वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पहले बल्लेबाज बने
इससे पहले, गुजरात के गेंदबाजों ने चार विकेट पर 147 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश के आखिरी के छह विकेट 94 रन जोड़ने में चटका डाले और उत्तर प्रदेश की पहली पारी 241 रनों पर समेट दी। उत्तर प्रदेश की पारी समेटने में हार्दिक पटेल और रुष कलारिया ने अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने चार, जबकि रुष कलारिया ने तीन विकेट चटकाए। करन पटेल को दो और ईश्वर चौधरी को एक विकेट मिला।
पांचवें वनडे में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड
गुजरात ने पहली पारी में चिराग के अलावा समित (60), प्रियांक (60) और पार्थिव (60) के समान योगदान की बदौलत 347 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में इम्तियाज अहमद ने पांच विकेट चटकाए थे।