धोनी,रैना और हर बल्लेबाज को दे सकता हूं टक्कर,सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने दिया चैलेंज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए 95 लाख रुपये में खरीदे गए गेंदबाज बासिल थम्पी का कहना है कि उन्होंने इस लीग के पिछले सीजन से इतना विश्वास हासिल कर लिया है कि अब वह किसी भी बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में थम्पी ने आईपीएल में अपने करियर के बारे में कई चीजों पर चर्चा की। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

थम्पी ने एक बयान में कहा था कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल उनके दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों-महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का सामना करने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सब आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। आपके सामने जो भी बल्लेबाज हो, आपको केवल अपनी क्षमता पर भरोसा करना है। पिछले साल आईपीएल से मैंने इसी भरोसे का पाठ सीखा है। इसलिए, आज मुझे इतना विश्वास है कि मैं किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकता हूं।"

 

पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था। 

थम्पी की आधार राशि इस साल जनवरी में आयोजित हुई लीग की नीलामी में 30 लाख रुपए रखी गई थी और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 95 लाख रुपये में खरीदा था। 

केरल के तेज गेंदबाज को आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गुजरात लायंस इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं है क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में इन दो टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा था।

ऐसे में नए सीजन, नई टीम और नई चुनौती का सामना करने के बारे में थम्पी ने कहा, "मैं इस टीम में आकर काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैंने आईपीएल में पदार्पण इसी टीम के खिलाफ किया था। यह ग्राउंड और यह टीम हमेशा मेरे लिए खास रहेगी।"

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें