रिकी पोटिंग ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी फेवरेट टीम, टीम इंडिया को लेकर कही ये बात

Updated: Mon, May 20 2019 13:42 IST
© IANS

20 मई,(CRICKETNMORE)। 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी फेवरेट टीम चुनी है। दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पोटिंग के अनुसार इंग्लैंड इस बार वर्ल्ड कप जीतनें की प्रबल दावेदार है। 

पोटिंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,“ इंग्लैंड को चुनने के पीछे के दो कारण हैं। इंग्लैंड लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है औऱ वह टूर्नामेंट अपने घर में खेल रही है। स्वाभाविक रूप से उन्हें घर में खेलने का कुछ लाभ होगा।”

हालांकि पोटिंग ने ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी। 

 

बता दें कि इंग्लैंड मौजूदा समय में दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम है। हाल ही में उसने पाकिस्तान को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 से मात दी है। इन सभी मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्कोर को 340 से ऊपर तक पहुंचाया। 

साथ ही पोटिंग ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लेकर भी अपनी बात रखी। 

पोटिंग ने कहा,“ स्मिथ और वॉर्नर के आने से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निश्चित रूप से और वृद्धि होगी। इन दोनों का ना रहते हुए टीम ना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे यकीन है सिर्फ मैं नहीं, पूरी टीम उनके वापस आने से उत्साहित है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें