ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिलने पर भड़के रिकी पोटिंग,कह दी ऐसी बात 

Updated: Wed, Sep 12 2018 15:18 IST
Twitter

मेलबर्न, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया टीम से हटाने के फैसले की आलोचना की है। पोटिंग ने कहा कि अगर वह मैक्सेवल के स्थान पर होते तो इस फैसले से बेहद गुस्सा होते। 

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' को दिए बयान में पोंटिंग ने कहा, "अगर मैं मैक्सवेल के स्थान पर होता, तो सोचता कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल होने का मौका क्यों नहीं दिया। मेरे लिए यह सब अजीब है। अगर मैं मैक्सेवल की जगह होता, तो टीम में शामिल न किए जाने के लिए गुस्सा होता।"

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

पोंटिंग ने कहा कि चयनकर्ताओं को मैक्सवेल को यह बताना चाहिए कि टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्हें क्या काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "वह एक ऐसे इंसान हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं। मैं जानता हूं कि वह मेहनत करेंगे और खुद को टेस्ट टीम में शामिल होने के काबिल बनाएंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें