रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने,तोड़ा शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 31.5 ओवरों में सिर्फ 104 रन ही बना सकी। भारत ने इस बेहद आसान से लक्ष्य को 14.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा चार शानदार छक्के लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इसके साथ ही हिटमैन रोहित ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 187 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। अफरीदी ने 195 वनडे पारियों में 200 छक्के पूरे किए थे।
रोहित वनडे क्रिकेट मे 200 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के सातवें और भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।