रोहित ने बिरयानी को लेकर शमी की चुटकी ली

Updated: Sun, Oct 06 2019 20:35 IST

6 अक्टूबर (CRICKETNMORE) एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। लेकिन रोहित के अलावा मोहम्मद शमी ने इस पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया।

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में शमी की तारीफ करते हुए उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया।

रोहित ने कहा, "हम चाहते थे कि शमी और ईशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े। हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे। हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें