चोटिल रॉस टेलर का पाक के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

Updated: Mon, Jan 26 2015 01:45 IST

वेलिंगटन, 31 अक्टूबर (हि.स.) । न्यूजींलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में नौ नवंबर से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। इस संबंध में उनका कहना है कि वे काफी हद तक ठीक हो चुके है । चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन देखते है कि मेडिकल स्टाफ क्या फैसला करता है ।

टेलर ने डोमिनियन पोस्ट’ समाचार पत्र के हवाले से कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन मंगलवार को मैंने 75 से 80 प्रतिशत फिट होने के हिसाब से रनिंग की। जब आप शत प्रतिशत फिट नहीं हों तो दौरे पर जाना अजीब लगता है। उम्मीद है कि मैं सही समय पर पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो सप्ताह से बल्लेबाजी कर रहा हूं और दो बार मुझे यह चोट महसूस हुई लेकिन यह गंभीर नहीं है। देखते है कि मेडिकल स्टाफ की राय क्या है कि मुझे पहले टेस्ट में खेलना चाहिए या नहीं। न्यूजीलैंड की टीम यूएई रवाना हो गयी है। वह तीन नवंबर से पाकिस्तान ए के खिलाफ शारजाह में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि टेलर सितंबर में चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाये। न्यूजीलैंड की टीम इस श्रृंखला में 0-2 से हार गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें